जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार 👣 रखना सफलता ✌️ मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें बस खुद को आगे बढ़ने के …
यूँ ही हर कदम पर मत 🚶लड़खड़ाओ सफलता पानी है तो संभल 🏃जाओ, मत शोर करो अपने 🧗♀️ प्रयासों का ख़ामोशी से अपनी जिंदगी 💦 बदल जाओ।
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर 😶 मुकाम है, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में 🙄 आम है, सफलता पानी होतो हो तो ताकत रखो बाज़ुओ ✊ में लहरो के खिलाफ तैरन…
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में सफलता ✌️ जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
चले हैं जिस सफ़र 🚕 पर उसका कोई अंजाम तो होगा जो हौंसला 🖐️ दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा, जो दिल ♥️ में ठान ही ली है कामयाबी ✌️ को अपना बनाने की तो कोई …
ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।
खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ, जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ।
हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते।
Join us on Social